सोचो मत, करो और आगे बढ़े चलो,जिंदगी ऐसी जियो कि कभी, काश किया होता, कहना ना पड़े|
मेरा नाम ज्ञानेंद्र सिंह है| मेरी प्राइमरी स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर अधारताल से एवं माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मॉडल हाई स्कूल जबलपुर से हुई| मैंने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर से सन 1999 में इंजीनियरिंग की डिग्री ( मैकेनिकल) प्राप्त की| सन 2020 में, मैंने एलएलबी (LLB) की डिग्री रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से प्राप्त किया| अभी फिलहाल मैं एलएलएम (LLM) द्वितीय वर्ष (संविधान) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में अध्ययनरत हूं|
घूमने के अलावा मुझे फोटोग्राफी एवं बाइक राइडिंग का शौक है| मुझे जब भी मौका मिलता है तो अपने दोस्तों के साथ किसी भी जंगल में चला जाता हूं और फोटोग्राफी करता हूं| बाइक से मेरे पास 82 मॉडल yezdi रॉयल एनफील्ड क्लासिक है|इन सब गतिविधियों के बाद जब भी मुझे समय मिलता है, मैं जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बड़गांव (NGO) की सेवा के कार्य में अपना हाथ बटाता हूं|
